झूलते जर्जर तार दे रहे हादसे को दावत
पथरी/ हरिद्वार ग्रामीण के पथरी क्षेत्र में बिजली कि झूलती जर्जर तारे हादसों को दावत दे रही हैं गांव केसरपुरा धनपुरा में आबादी के बीच से हाईटेंशन की लाइट गुजर रही है जिसकी तारीख काफी पुरानी और जर्जर हो गई है ग्रामीणों ने ज्योति जर्जर तारों को कई बार बदलवाने में लाइन को घरों के ऊपर से दूसरी ओर शिफ्ट कराने की मांग की है
वही ऊर्जा निगम के एसडीओ राजीव लोचन ने बताया कि बिजली के पुराने तारों को सभी गांव में बदला जा रहा है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours