जगजीतपुर/ एक तरफ कोरोना वायरस से लोग सहमे हुए हैं वहीं हरिद्वार के जगजीतपुर मोहल्ला सगरावाला वार्ड नंबर 55 की सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है जगजीतपुर वार्ड नंबर 55 निरंजनी अखाड़ा ग्राउंड में लगा हुआ है कूड़े का अंबार भाजपा पार्षद विकास कुमार जगजीतपुर मोहल्ला सगरावाला में अनदेखी कर रहा है पार्षद विकास कुमार जी अगर आप साफ सफाई कीटनाशक छिड़काव खाली पड़े प्लॉट में से कूड़ा नहीं उठा सकते तो आप इस्तीफा दे दें। पार्षद विकास कुमार शिवपुरी कॉलोनी में ही साफ सफाई कराते रहते हैं। पार्षद जी आप जितनी साफ-सफाई शिवपुरी कॉलोनी में कराते हो उतनी साफ-सफाई मोहल्ला सगरावाला में भी करा दो।
रिपोर्ट अनिल सिंह
Post A Comment:
0 comments so far,add yours