आयुर्वेदिक और यूनानी दवाई से बढ़ती है इम्युनिटी पॉवर- प्रभारी फार्मेसिस्ट विनोदचंद्र राजकीय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल मिर्जापुर

(राजेश कुमार लाम्बा पत्रकार )


खानपुर ब्लॉक, उत्तराखंड राज्य के आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के निर्देशन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा आयुष रक्षा संग्रह जिसमें आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा तैयार किया गया काढ़ा व अश्वगन्धा वटी, संशमनी वटी का संयुक्त रूप से संग्रह बनाकर निशुल्क रूप से आयुष विभाग द्वारा वितरित की जाती रही हैं।

इसी कड़ी में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी हरिद्वार के o


आदेशानुसार प्रभारी फार्मेसिस्ट विनोद चंद्र शाह  एवं परवीन नेगी , अनिल कुमार फार्मेसिस्ट (इन्टर्न)आदि के द्वारा आयुष का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर ब्लॉक,  , खानपुर थाना , उत्तर प्रदेश एवं , विभागों के कार्मिकों को आयुष रक्षा कीटों का वितरण किया गया है। इस अवसर पर प्रभारी फार्मेसिस्ट विनोद चंद्र शाह ने आयुष रक्षा किट के बारे में जानकारी देते हुए बताया आयुष रक्षा किट के अन्दर गिलोय घनवटी, अश्वगंधावटी,व आयुष काढ़ा है जो मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours