भूमिगत पाइप लाइन से हजारों लीटर डीजल चोरी
( लक्सर से राजेश कुमार की रिपोर्ट )
लक्सर।कोतवाली क्षेत्र के भूरना गांव के जंगल में इंडियन आयल की भूमिगत पाइप लाइन से हजारों लीटर डीजल चोरों ने चोरी कर लिया इस खबर को सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जांच के बाहर बड़ा खुलासा हुआ बताया जाता है कि चोरों ने चोरी के लिए कुरुक्षेत्र से नजीबाबाद जा रही भूमिगत पाइप लाइन से वल्ब लगाकर डीजल चोरी को अंजाम दिया गया है डीजल चोरी के समय आपूर्ति लंढौरा स्थित आई ओ सी के डिपो में भेजे जा रही थी कंट्रोल रूम में प्रेशर कम होने से चोरी की जानकारी मिली सुरक्षा गाडो द्वारा पाइप लाइन की पेट्रोलिंग करते समय भुरना गांव के पास उन्हें जो देखा तो उनके होश उड़ गए चोरों ने मिट्टी खोदकर पाइप लाइन पर वाल्व लगाकर डीजल चोरी कर लिया आई ओ सी के सहायक प्रबंधक की तहरीर पर लक्सर कोतवाली ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours