ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा सूर्या स्टोन क्रेशर
लक्सर/ छेत्र के सुल्तानपुर चौकी अंतर्गत ग्राम महतोली टांडा में स्थित सूर्या स्टोन क्रेशर अधूरे मानकों के चलते करता रहता है अवैध खनन वही सूर्या स्टोन क्रेशर का कुछ भाग ग्राम समाज की भूमि में आता है जिस पर क्रेशर स्वामी ने अवैध कब्जा
किया हुआ है जो कि श्मशान घाट की भूमि है जिसका खसरा नंबर 07 है लगभग 5 सालों से क्रेशर स्वामी ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन करता रहता है जिससे ग्राम समाज के लोगों को कोई फायदा अब तक नहीं हुआ काफी मशक्कत के बाद भी संबंधित अधिकारियों ने इस मामले पर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है महतोली में गंगा से सटा हुआ सूर्या स्टोन क्रेशर ना तो यहां पर कोई वन विकास निगम का माल आता है नाही कोई पट्टा खोला गया है सिर्फ और सिर्फ सूर्या स्टोन क्रेशर अवैध खनन पर ही निर्भर रहता है ।
क्या कहते हैं ..लेखपाल प्रवीण त्यागी
हम कोरोना काल के चलते मौके पर आने में असमर्थ है यह सारा खेल पुलिस की निगरानी में किया जाता है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours