*((((पत्रकार रोहित सिंह 9456813931)

अप्राकृतिक यौन संबंध के शौकीन पति की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या

हरिद्वार /थाना पथरी पुलिस ने 2 दिन पूर्व रानी माजरा गांव के एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है ।दोनों ने मिलकर रस्सी से गला घोटकर संजीव की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया मामला 2 दिन पूर्व का है यह की पीपली गांव के जंगल से मृतक संजीव का अध जला शव बरामद हुआ संजीव रानी माजरा गांव का निवासी था 1 सप्ताह पूर्व वह रहस्यमई परिस्थितियों में गायब हो गया था जिसके बाद संजीव की पत्नी अंजना ने उसकी गुमशुदगी पथरी थाने में दर्ज कराई थी संजीव का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि संजीव गाँव के ग्राम प्रधान के खिलाफ सूचना के अधिकार में कई अपील की हुई थी और उन्हें शक है कि ग्राम प्रधान ने ही संजीव की हत्या की है पुलिस ने सभी पहलुओं को बारीकी से परखा और मृतक की पत्नी अंजना की कॉल डिटेल भी निकाली कॉल डिटेल के आधार पर अब अंजना से सख्ती से पूछताछ की गई उसने संजीव की हत्या की बात स्वीकार कर ली वहीं उसने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए अंजना ने पुलिस को बताया कि उनके घर कई सालों से दूध देने आ रहे शिवकुमार से उसके प्रेम संबंध हैं और उसी के साथ मिलकर उसने संजीव की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया

अंजना ने पुलिस को बताया कि उसका पति संजीव अप्राकृतिक यौन संबंध का आदी हो गया था उसी ने दूध वाले शिवकुमार से अंजना की जान पहचान कराई थी और संजीव अपने सामने ही अपनी पत्नी और शिव कुमार के साथ गलत काम करवा कर आनंद की प्राप्ति करता था उसकी इन्हीं हरकतों और प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण उसने और उस के प्रेमी ने उसकी हत्या की योजना तैयार की और उसे सुनसान जगह ले जाकर रस्सी से गला घोट कर मार डाला संजीव की मौत के बाद उन्होंने उसके शव को पीपली के जंगल में फेंक दिया इतना ही नहीं जंगल में फेंकने के लिए 2 दिन बाद उसकी पत्नी ने फिर शिवकुमार से कहा कि संजीव के शव को पेट्रोल डालकर आग लगा दी जाए इससे उसकी हत्या का खुलासा कभी नहीं हो पाएगा 14 अप्रैल को ईद वाले दिन वह फिर से जंगल के और पेट्रोल डालकर मृतक संजीव के शव को जला डाला पथरी थाना प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि मृतक संजीव की हत्या में शामिल उसकी पत्नी अंजना और प्रेमी शिव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही संजीव की हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी भी बरामद कर ली गई है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस टीम को पुरुषकृत किए जाने की घोषणा भी की है।

पुलिस टीम -:अमर चंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना पथरी प्रमोद कुमार, उमेश कुमार, मदन पाल, सुबोध, विशन, सुरेश ,बबीता, नेहा आदि शामिल रहे।

 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours