मुख्यमंत्री के ख़ास युवा नेता को कुंभ पुलिस ने पीटा, नेता ने दिखाई सत्ता की हनक, दरोग़ा ने दी धमकी, देखें वीडियो
Samachar time tv
हरिद्वार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के पुराने ख़ास नेताओं में शुमार हरिद्वार के युवा नेता सन्नी पंवार के साथ पुलिस ने मारपीट कर दी। सन्नी पंवार ने अपनी पावर की धोंस पुलिस को दिखाई, लेकिन चर्चित दरोग़ा आशुतोष चौहान ने दबंगता दिखाते हुए उसकी एक न सुनी और भाजपा नेता को खुली चेतावनी दी। मामले की वीडियो वायरल लगातार वायरल हो रही है।
रिपोर्ट अनिल सिंह
Post A Comment:
0 comments so far,add yours