(पत्रकार रोहित सिंह)लक्सर क्षेत्र के भिक्क्मपुर चौकी के अंतर्गत चल रहे अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही वही भिक्क्मपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल तेजतर्रार व होनहार व अपने जज्बे को दिखाते हुए।


आए दिन कार्यवाही करते रहते हैं चाहे अवैध खनन हो चाहे  अवैध कच्ची शराब हो  किसी भी तरह का अपराधो को नियंत्रण करने में व लगाम लगाने पर मुस्तैद  रहते हैं हर क्षेत्र की पुलिस चौकी में  मनोज नौटियाल  जैसे  पुलिसकर्मी की जरूरत होती है हमने देखा है कि जब से भिक्क्मपुर चौकी मे मनोज नौटियाल जी ने कमान संभाली है क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध कच्ची शराब चोरी चकारी व अन्य मामलों पर लगातार कार्यवाही करते रहते हैं भिक्क्मपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल का कहना है कि किसी भी तरह का अपराधी हो उसे बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा

वही  आज पुलिस को जानकारी मिली की बाणगंगा भोगपुर में अवैध खनन चल रहा है वही मौका देख भिक्क्मपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने मौका देख अवैध खनन से भरे दो ट्रैक्टर को चौकी  लाकर सीज किया खनन एक्ट अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।

चौकी प्रभारी भिक्क्मपुर मनोज नौटियाल का कहना है कि  व अवैध खनन व अवैध कच्ची शराब पर लगातार धरपकड़ जारी रहेगी बिल्कुल भी अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours