(रोहित सिंह, samachar time tv
पथरी,हरिद्वार /जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं वहीं आज 8 मार्च को क्षेत्र में जगह जगह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया इस मौके पर हरिद्वार ग्रामीण में झाबरी गांव के रहने वाले मुनीष मास्टर जी जो कि भगतनपुर आबिदपुर पंचायत से प्रधान पद के भावी उम्मीदवार है उन्होंने महिलाओं को एकत्रित करके चुनाव संबंधी जानकारी दी और यह भी कहा अगर आप सभी लोग मुझे प्रधान बनाएंगे तो मैं अपने सभी वादों पर खरा उत्तरूँगा और यह भी कहा में बिना प्रधान पद के बाद भी समाज सेवा में तत्पर रहता हूं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours