DATE 20  MARCH 2021

STORY NAME:-CM IN HARIDWAR


ANCHOR  :--मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र  अग्रवाल भी मौजूद थे इसके साथ ही सूबे  के मुख्यमंत्री ने मीडिया  सेंटर का जायजा भी लिया साथ ही उन्होंने मौके से ही मीडिया कर्मियों को संबोधित भी किया और कहा कि हमने पहले ही कहा है कि श्रद्धालु धर्म नगरी में बेरोकटोक आएंगे महाकुंभ के इस आयोजन में किसी को भी वंचित नहीं रखा जाएगा इसके साथ ही कोविड गाइड  लाइन का पालन करना सभी के नैतिक  जिम्मेदारी है साथ ही उन्होंने हरिद्वार में चल रहे कुम्भ कार्यो  का  जायजा भी लिया इसके साथ ही उन्होंने सीसीआर में अधिकारी के साथ एक बैठक कर आगामी कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की मुहिम पर चर्चा भी की 


BYTE :---तीर्थ सिंह रावत   मुक्यमंत्री उत्तराखंड
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours