रिपोर्ट:--अमित नन्द
09286965854
स्लग नकली नोट बनाने वालों को भेजा जेल
एंकर लक्सर पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले दो युवकों को पकड़ कर जेल भेज दिया है एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली नोटों का प्रचलन हो रहा है और कुछ लोग नकली नोट बना रहे हैं इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में टीम गठित कर नकली नोट बनाने वाले लोगों की तलाश की जा रही थी जिसमें सूचना मिली की कुछ लोग लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जसोदरपुर पुलिया की टीन सैंड के नीचे बैठे हैं जो नकली नोट बनाने का कारोबार करते हैं और उनके पास नकली नोट भी है लक्सर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को पकड़ लिया जिनके पास से ₹200 के 227 नकली नोट एक स्कैनर प्रिंटर एक पेपर ट्रीमर चार्जिंग पोर्ट तीन पेपर कटर एक इंकपोट तीन बंडल बोर्ड पेपर 3 हरे रंग की टेप पेपर नोट छपी A4 साइज पेपर में 102 नोट 200 वे सो रुपए के एक तरफ छपे हुए मिले एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि इनमें से एक अभियुक्त मुंबई में वेटर का कार्य करता था लॉकडाउन के दौरान वह यहां अपने घर वापस आ गया था और इन 2 लोगों ने मिलकर नकली नोट छापने की योजना बनाई और नकली नोट छाप कर मार्केट में चला रहे थे पकड़े गए
आरोपी शोएब मुरसलीन निवासी ग्राम सलेमपुर दादूपूर थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार व अफजाल पुत्र शमशाद निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी साथ ही एक आरोपी मौके से फरार हो गया जिसका नाम मोहम्मद शारिक पुत्र फुरकान निवासी महमूद नगर जिला मुजफ्फरनगर जिसकी तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा बाकी पकड़े गए आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
बाइट एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल
Post A Comment:
0 comments so far,add yours