भाजपा सरकार को बताया जनविरोधी गैस सिलेंडरों के साथ महामनगर कांग्रेस का प्रदर्श
समाचार time tv
रूड़की। महानगर कांग्रेस की ओर से पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़े दामों के विरोध में प्रदर्शन किया गया इस दौरान गैस सिलेंडरों को हाथ में लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और भाजपा सरकार को जनविरोधी सरकार बताया। रुड़की पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक के कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने जो वादे आम जनता से किए थे उस पर वह किसी की तरह से खरी नहीं उतरी है पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो कि आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है वही गैस के बढ़े दामों ने भी रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की थाली से रोटी छीनने का काम किया है लौकडाउन की मार झेल चुका आम आदमी अभी ढंग से उभर भी नही पाया तो बढ़ती महंगाई ने फिर से आमजन की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ की समय सीमा चार माह से घटाकर एक माह कर दी है सरकार केवल कुंभ का बजट खाना चाहती है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू शर्मा और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने भी भाजपा सरकारों पर हमला बोला और भाजपा को जनविरोधी बताया। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर चौक पर पहुंचकर गैस सिलेंडरों को हाथ में लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री रामसिंह सैनी, विकास त्यागी, बिट्टू शर्मा, रश्मि चौधरी, मुनेश त्यागी, गुड्डू तोमर, सलीम खान, राहुल सैनी, श्रीगोपाल नारसन, राजवीर रोड, अशोक शर्मा, अमर कुमार गुप्ता, ठाकुर राजपाल सिंह, नरेश कश्यप, विशाल शर्मा, विकाश सैनी, मकसूद हसन, हरपाल त्यागी, उमेद गाजी, सुरेश चंद शर्मा, रानी जेकब, लवी त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours