पत्रकार रोहित सिंह 9690938405 

 प्रशासन की नाक के नीचे गोमुख स्टोन क्रेशर धड़ल्ले से कर रहा है अवैध खनन



(पथरी) हरिद्वार  के पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में लगा गोमुख स्टोन क्रेशर जमकर कर रहा है अवैध खनन प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से क्रेशर के अंदर ही जेसीबी और लोडर द्वारा खोदकर बना डाला तालाब  आए दिन खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जिस पर शासन प्रशासन शिकंजा कसने में असमर्थ हैं नजर आ रहे हैं आखिर    क्यू जी हां आपको बता दें कि लगातार तहसील प्रशासन की निगरानी के बाद भी बिशनपुर कुंडी में लगा गोमुख स्टोन क्रेशर बाहर से गेट बंद करके क्रेशर के अंदर ही जेसीबी मशीन द्वारा दस 12 फीट के गड्ढे खोदकर कर रहा है अवैध खनन खनन माफियाओं का यह रवैया दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जब तक कोई कड़ी कार्यवाही नहीं होती तब तक यह खनन माफिया बाज नहीं आए


क्या कहते हैं नायब तहसीलदार 


पत्रकार द्वारा वर्जन लिए जाने पर नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल का कहना है कि मैं आधे घंटे में पहुंच कर सख्त कार्रवाई करूंगा


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours