हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र के गांव अम्बुवाला में स्थित निर्माणाधीन संत शिरोमणि भगवान रविदास धाम के संस्थापक व विश्व दलित परिषद के राष्टीय सचिव डॉ राकेश कुमार नन्द व झबरेड़ा विधायक देशराज


कर्णवाल ने आध्यात्मिक व सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा की। श्री नन्द ने कहा कि शिरोमणि भगवान रविदास धाम का उद्देश्य समाज मे आध्यात्मिक जागृति उत्पन्न कर शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाना है। हमे अपने शिक्षण संस्थान बनाने होंगे जिसमे इंजीनियरिंग,मेडिकल और लॉ कॉलेज रविदास धाम के माध्यम से बनाये जाएंगे ताकि आध्यात्मिक परिस्थितियों के साथ साथ सामाजिक परिस्थितियों में भी बदलाव आ सके तभी सामाजिक व आध्यात्मिक विकास संभव है। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा और ज्ञान के बल पर ही किसी भी लड़ाई को जितना आसान हो जाता है। रविदास धाम का उद्देश्य भगवान रविदास व भगवान बुद्ध के विचारों को जन जन तक पहुंचाना है। विधायक कर्णवाल ने कहा कि हरिद्वार में रविदास धाम का निर्माण होना एक बेहद क्रांतिकारी विचार है रविदास धाम से समाज मे आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक चेतना आएगी। रविदास धाम निर्माण व उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पूर्ण सहयोग करूँगा। झबरेड़ा विधायक कर्णवाल ने कहा कि जल्द ही रविदास धाम अम्बुवाला आऊंगा। भगवान रविदास जी ने हमारे समाज मे आध्यात्मिक ऊर्जा भरकर नई दिशा दी समाज के लोगो को रविदास जी के विचारों को अपनाकर सभी कुरीतियों को त्यागना होगा नशा व मांसाहार को छोड़कर सात्विक विचारों को अपनाना होगा ताकि आप शरीर से तंदरूस्त और कुशाग्र बुद्धि के स्वामी बन सके।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours