मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा


Samachar time TV


पुलिस अभी आरोपियों को आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ताकि इनके साथियों का भी पता लगाया जा सकें. रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी की दो बाइक बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, चोरी हुई दोनों बाइकों की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. जिनकी तलाश में पिछले काफी दिनों से पुलिस जुटी हुई थी. शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइकों पर सवार दो संदिग्धों को पकड़ा. जब उन से बाइकों के कागज मांगे गए तो वो नहीं दिखा पाए है. इसके बाद पुलिस ने जब उनके साथ सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बाइक होने की बात कबूल की.

 

Samachar time TV

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours