आज प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक हरिद्वार सुभाष घाट पर आहुत की गई ।
Samachar time TV
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की गंगा स्नान करना,व्यापारी हितो की आवाज़ उठाना और कुम्भ का नोटिफ़िकेशन की माँग करना अपराध है तो इसकी हर सज़ा भुगतने को हम तैयार है पर ये व्यापारी हितो की लड़ाई जारी रहेगी और जब तक व्यापारी को उसका हक नहीं मिलता है तब तक प्रदेश व्यापार मण्डल सड़कों पर रहेगा साथ ही उन्होंने उन सभी राजनीतिक पार्टियों व अन्य व्यापार मण्डल के साथ साथ सभी एनजीओ को धन्यवाद देते है जिन्होंने हमको आज समर्थन दिया है
व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए संरक्षक सुरेश भाटिया ज़िला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने कहा व्यापारी के हितो की लिए प्रदेश व्यापार मण्डल हर क़ीमत चुकाने को तैयार है और ये संघर्ष जारी रहेगा मुक़दमे से या जेल जाने से हम पीछे नहीं हटेंगे
बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक ठाकुर सुरेश सिंह,संरक्षक राकेश बजरंगी,संरक्षक पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी,महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट,महामंत्री सुमित अरोरा,प्रवीण शर्मा,अजय अरोरा,शहर अध्यक्ष जातींन हांडा,सुधीश शोतरिय,आदेश मारवाड़ी,सरदार कोमल सिंह,सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट,दीपक गोनियाल,राजु वधवन,मास्टर सतीश शर्मा,विमल कुमार,रिक्की अरोरा,संदीप मेहता,मनमत भाटिया,मोहित चौधरी,सुमित शर्मा,सुशील मित्तल,गंगा शरण चंडेरिया आदि उपस्तिथ रहा ।
रिपोर्ट - अनिल सिंह
Post A Comment:
0 comments so far,add yours