ईन्टर लाकिग सडकों का शिलान्यास (सँगेबुनियाद) बा पंचायत सदस्य श्रीमती सपना वाल्मीकि के करकमलों द्वारा
Samachar time TV
आज दिनांक 22/01/2021 दिन शुक्रवार (जूमा) को गांव पनियाला चन्दापुर मे जिला पंचायत जिला योजना निधि वर्ष 20_21 द्वारा मोहल्ला गढी हलवाईयान लाठरदेवा रोड फरीदी समाज सहित 6 आन्तरिक ईन्टर लाकिग सडकों का शिलान्यास (सँगेबुनियाद) जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सपना वाल्मीकि जीp
ने सम्मानित ग्रामवासियो की उपस्थिति में फिता काटकर किया,इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस विश्वास और स्नेह के साथ ग्रामवासियो ने हमे जिताया था हम सदा उनके आभारी है और रहेंगे और जितना भी हो सकेगा गांव और श्रैत्र मे विकास कार्य कराने का प्रयास करेंगे,उपस्थित लोगों मे
जिला पंचायत सदस्य अखलाक फरीदी कदिम मिर्ज़ा फरीदी,हारून,डाँ राव ईमरान, इकबाल,जमील,छोटा,मिशन,हाजी नूर हसन, मोहम्मद सलीम,दिलशाद, राहुल, मोहम्मद याहिया, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद साकिब,काला,मोहम्मद महबूब, मोहम्मद इदरीश, रिफाकत,मुन्ना,नितिन गोयल,पँडित बालेश्वर, सुखमेन्द्र वाल्मीकि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। सादर
Samachar time TV
Post A Comment:
0 comments so far,add yours