हरिद्वार (समाचार टाइम टीवी) हरिद्वार में भव्य और दिव्य होगा कुंभ – बाबा हठयोगीअखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिगंबर अखाड़े के प्रतिनिधि सचिव बाबा हठयोगी ने कहा कि भव्य और दिव्य होगा कुंभ। उन्होंने कहा जिस तरह से मेला प्रशासन सभी तैयारी कर रहा है चाहे वह सड़क पुल पानी बिजली आदि हो उसे देखते हुए लगता है कि कुंभ भव्य और दिव्य होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि अखाड़ों की पॉलिसी होती है ब्लैक मेलिंग करना और सरकार से पैसा लेना इसलिए कुंभ कार्य में द्वेष निकाले जाते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि सभी बैरागी अखाड़े होली के बाद वृंदावन कुंभ की बैठक पूरी होने के बाद पूरा होने के बाद हरिद्वार आते हैं। वैरागियों की तीनों आणियों के खाल से होली के बाद वृंदावन कुंभ खत्म होने के बाद उसकी बैठक निपटा कर हरिद्वार आते हैं। रामानंदाचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिना धरातल पर जाए हवा में ही सरकार और मेरा प्रशासन के खिलाफ बयान दे रहे हैं। अंत में बाबा हठयोगी ने नव वर्ष की बधाई देते हुए यह कहा कि मैं मेला तैयारियों से पूरी तरह संतुष्ट है और जितने भी कार्य हो रहे हैं वह सभी संतोषजनक है। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई विकास कार्य होंगे तो थोड़ी दिक्कत परेशानी तो होगी ही और सभी से संयम और शांति बरतने की विनती की।
रिपोर्ट - अनिल सिंह
Post A Comment:
0 comments so far,add yours