रोहित सिंह पत्रकार 

 पुलिस से बेखौफ होकर एक युवक का घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि वायरल हो रहा वीडियो कहां का है।


वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक हाथ मे डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर हमला करता नजर आ रहा है। यह वीडियो पथरी थाना के फेरुपुर चैकी के बिशनपुर कुंडी गांव का बताया जा रहा है। पुलिस का कोई डर इस तरह के लोगों में नजर नही आ रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों के रोकने पर भी यह युवक हमला करने से बाज नहीं आ रहा है। वीडियो में गाली गलौज भी साफ सुनाई दे रही है। दहशत के कारण महिलाओं के चिल्लाने की आवाजें भी साफ सुनी जा सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ एक शिकायती पत्र भी वायरल हो रहा है, जिसमें किसने शिकायती पत्र लिखा है, यह स्पष्ट नही है। लेकिन हमलावरों के नाम शिकायती पत्र में खोले गए हैं। सूत्रों की माने तो यह वीडियो फेरुपुर चैकी क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी गांव का बताया जा रहा है। इस तरह के लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसे लगता है कि आपराधिक व्यक्तियों के दिलोदिमाग से पुलिस का खौफ ही निकल चुका है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours